थानाधिकारी आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच हो : भागीरथ नैण

Bhagirath Nain

विनयएक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण ने राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा है कि यदि सीबीआई जांच हो तो यह खुलासा हो सके कि बिश्नोई ने किसके दबाव में यह कदम उठाया।

cbi
उन्होंने कहा कि बिश्नोई जैसे कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस अधिकारी द्वारा राजनीतिक प्रेशर में आत्महत्या करने से विभाग में कार्मिकों का मनोबल गिरा है। अतः इस प्रकरण के दोषियों के पकड़ा जाना जरूरी है, जिससे भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना न हो।
नैण ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है और गृह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास होने के नाते उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बयान देना चाहिए। साथ ही नैण ने विष्णुदत्त बिश्नोई को शहीद का दर्जा देने, परिजनों को नौकरी, पैतृक जगह मूर्ति लगाने की मांग की है।
रालोपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 1861 में अंग्रेजों के बनाए पुलिस एक्ट में आमूलचूल बदलाव कर उसे आमजन का उपयोगी बनाया जाए और पुलिस सुधार अधिनियम 2007 लागू कर पुलिस बल को भी राहत प्रदान करें।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com