भरतपुर दीप महोत्सव का आयोजन 21 से 27 अक्टूबर तक
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप दीपावली पर्व को आपसी सौहार्द एवं सद्भावना के साथ मनाये जाने के लिये भरतपुर दीप महोत्सव के तहत 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध मंे जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्व नागरिकों की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को जोश एवं उमंग के साथ एवं नवाचार के माध्यम से मनाये जाने में विभिन्न संगठनों एवं आमजन की सहभागिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि दीपावली का त्यौहार भरतपुर शहर में स्वच्छता एवं नवाचारयुक्त मनाया जाये। इसके लिये विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं , व्यापारिक संस्थाऐं ,सामाजिक संस्था एवं प्रबुद्वजनों का सहयोग आवश्यक है । उन्होंने विभिन्न संगठनों से आग्रह किया कि दीपावली महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कार्ययोजना तैयार करें इसके लिये विभिन्न समितियों का गठन भी कार्यक्रम के अनुसार किया गया है साथ ही संगठनों के इस संबंध सुझाव भी मांगे गये।
भरतपुर दीप महोत्सव में यह होंगे कार्यक्रम
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न संगठनों के सुझावों के आधार पर 21 एवं 22 अक्टूबर को स्थानीय स्तर के बाल कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम डीपीएस में , 23 अक्टूबर को जिला प्रशासन एवं भरतपुर के गणमान्य नागरिकों द्वारा दीपावली की शुभकामना देने हेतु मुख्य बाजारों में भ्रमण करेंगे, 25 अक्टूबर को मंशा देवी स्थित चौपाटी पर सुजान गंगा में दीपदान का आयोजन रोशनी संस्था द्वारा एवं अपना घर के प्रभुजी के साथ दीपावली का आयोजन ,सामुहिक गोवर्धन पूजा एवं लैजर शो का आयोजन 26 अक्टूबर को एमएसजे कॉलेज के खेल मैदान में , वर्ड फोटो प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्राहालय मेें किया जायेगा तथा 27 अक्टूबर भरतपुर दीप महोत्सव का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह यूआईटी के ऑडिटोरियम किया जायेगा। जिला कलक्टर ने विभन्न संगठनों से आग्रह किया कि वे सामुहिक बाजारों की सजावट एवं व्यक्तिगत भवनों की सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन करें इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का चयन करने के लिये समिति का गठन भी किया गया । उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य द्वारों एवं चौराहों की सजावट की जायेगी तथा सरकूलर रोड के सौन्दर्यीकरण के लिये स्थाईरूप से विद्युत पोलों पर तिरंगे झंडे पर आधारित रंगीन लाईटों से सजावट की जायेगी। उन्होंने बीईएसल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुराना बिजलीघर भवन , गोवर्धन दरवाजे की सजावट लॉयन्स क्लब ,शहीद स्मारक पर अनुराग गर्ग द्वारा रोशनी की जायेगी। उन्होंने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दीपावली से पूर्व सडकों की स्थिति में सुधार लाकर डिवाइडरों पर रंग रोगन करायें। उन्होंने आमजन से अपील की कि शहर के विभिन्न स्थलों पर पडे कचरे एवं जलभराव की जानकारी ऑनलाईन माध्यम से दें जिससे समय पर कार्यवाही की जा सके। उन्होेंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे शहर की कच्ची एवं मलिन बस्तियों में लाईटिंग एवं मिठाई की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान ऐसे परिवारों के बच्चों को जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो से सम्पर्क कर दीपावली की शुभकामना का कार्यक्रम भी रखा जाये। उन्होेंने कन्नी गुर्जर चौराहा , अनाह गेट एवं कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडियों को कोविड-19 की स्थिति से पूर्व की भांति मण्डी परिसर के अन्दर चलाने के लिये नगर निगम आयुक्त एवं पुलिस विभाग को संयुक्त कार्यवाही करने निर्देश दिये।
बैठक में श्रीनाथ शर्मा एडवोकेट , जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेन्द्र गोयल , चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल , भरतपुर बीट्स के अनिल अग्रवाल , वैभव गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं डीएसओ सुभाष गोयल , नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, उपनिदेशक पर्यटन अनिल राठौड सहित विभिन्न संगठनों पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।