मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना :सामग्री की गुणवत्ता निगरानी के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना के अंतर्गत सामग्री की गुणवता की निगरानी एवं गुणवत्ता से जुड़ी शिकायत के निवारण के लिए हेल्पलाईन नंबर शुरू किए गए हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि आमजन को फूड पैकेट सामग्री की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो जिला रसद कार्यालय के हेल्पलाईन नंबर 0151-2226010 पर सूचित कर सकते हैं। शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से संबंधित सामग्री की जांच एनएबीएल अधिकृत लैब में टेस्टिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।