विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों, संघटक अस्पतालों एवं जिला चिकित्सालयों में चिकित्सा शिक्षा की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने तथा राजकीय सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 25 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा राजमेस (निदेशक, चिकित्सा शिक्षा) में विभिन्न नवीनीकरण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाएंगे। इस राशि से अस्पतालों में छत एवं शौचालय की मरम्मत तथा विद्युत संबंधी सभी आवश्यक कार्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में चिकित्सा संस्थानों में सुदृढीकरण कार्य करवाकर चिकित्सा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति में उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।