विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए ईआरसीपी निगम का गठन भी किया गया है और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी निगम को अंशपूंजी के रूप में 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
राज्य सरकार द्वारा कृषकों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पूर्वी राजस्थान के लाखों किसानों के लिए सिंचाई तथा पेयजल की समस्या के समाधान के लिए ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। उक्त वित्तीय स्वीकृति इसी दिशा में एक अहम कदम है।