मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 512 इन्दिरा रसोइयों का किया शुभारंभ : डॉ. गर्ग ने भरतपुर जिले में 24 इन्दिरा रसोइयों का हुआ लोकार्पण

देश इस अनूठी योजना से गरीब लोगों को सस्ते में मिल रहा है भरपेट भोजन-डॉ. गर्ग

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 512 इन्दिरा रसोइयों का वीडियों कान्फ्रसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। वहीं भरतपुर जिले में इन्दिरा रसोइ योजना के द्वितीय चरण के तहत 24 रसोइयों का लोकार्पण तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। जिले में खोली गई इन रसोइयों में भरतपुर शहर की 10 रसोइयां शामिल हैं।
किला स्थित इन्दिरा रसोइयों के लोकार्पण कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोराना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भी भूखा नहीं सोयें सोच को आगे बढ़ाते हुये गरीब लोगों को 8 रुपये में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए इन्दिरा रसोइ योजना शुरु की है। जिसका लाभ गरीब तबके के लोग एवं मजदूरों सहित अन्य लोग प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुये 512 और रसोइयां शुरु की गई हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के जिन 10 स्थानों पर रसोइयां शुरु की गई हैं उनका लाभ गरीब वर्ग के लोग प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा के लिए कई योजनाऐं शुरु की हैं जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत पात्र व्यक्तियों को मात्र 850 रुपये का पंजीयन कराने के बाद 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होती है। इसके साथ ही इस योजना में 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को अपना पंजीयन कराना होगा।
कार्यक्रम में नगर निगम के उपमहापौर गरीश चौधरी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन सुरेशचन्द यादव, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, उपखण्डाधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, पार्षद रेनू गौरावर, देवेन्द्र, भास्कर शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री गर्ग ने परोसा भोजन, भोजन कर गुणवत्ता की तारीफ की
भरतपुर शहर के किला में खोली गई इन्दिरा रसोइ का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग में अवलोकन कर भोजन किया और स्वयं ने भोजन परोसा तथा भोजन की गुणवत्ता की सराहना करते हुये कहा कि निश्चय ही इन्दिरा रसोइ में उपलब्ध कराया जा रहा भोजन शुद्ध एवं पौष्टिक है। उन्होंने इन्दिरा रसोइ में इसी प्रकार भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश भी दिये।