विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिले के तनोट शक्ति पीठ माँ तनोट राय मन्दिर में पूजा अर्चना की।
श्री गहलोत ने माँ तनोट राय के दर्शन किए एवं देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने देश की सीमा पर सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के डटे हुए जाबांज जवानों के खुशहाली की भी कामना की।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत को बीएसएफ के पुजारी पण्डित मनीष शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने मन्दिर में पूरे ध्यान के साथ माँ तनोट राय की पूजा की। मुख्यमंत्री ने मन्दिर की परिक्रमा की। पूजा के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा साथ में थे। तनोट मन्दिर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक जैसलमेर नॉर्थ असीम व्यास ने मां की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धा सहित स्मरण किया।
मुख्यमंत्री के तनोट हेलीपेड पहुंचने पर उप महानिरीक्षक असीम व्यास, जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम ने उनकी अगुवानी की। यहां पर मुख्यमंत्री का बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ् एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने उनका माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनन्दन किया। यहां पर मुख्यमंत्री की सम्भागीय आयुक्त केण्सीण् मीनाए पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज पीण् रामजीए युआईटी सचिव सुनिता चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी अगुवानी की।