जिले के 13 गांव में आयोजित होगा बाल आधार नामांकन शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित जिले के 13 गांव में 15 एंव 16 सितम्बर को बाल आधार नामांकन शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन तथा आधार धारकों के मोबाईल नम्बर का अपडेशन का कार्य प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक किया जायेगा।

बाल आधार नांमाकंन हेतु 0 से 5 वर्ष के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तथा बच्चे के माता/पिता का आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हों, साथ ही स्वयं की उपस्थिति भी अनिवार्य है।


संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि यह शिविर चिड़ावा ब्लॉक के निजामपुरा, सूरजगढ़ के राजीवपुरा, बुहाना के भोपालपूरा, चूडिना,सहड का बास, अलसीसर के कालियासर,मंडावा के खलासी,झुंझुनूं के दीपलवास् व अम्बेडकर नगर, सूरजगढ़ के भुदनपुरा, पारस नगर, हनूत पूरा, फतेपुरा में आयोजित होंगे।