मण्डावा के खालासी गांव में आयोजित होगा बाल आधार नामांकन शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा मण्डावा पंचायत समिति क्षेत्र की मौजास ग्राम पंचायत के खालासी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर 15 एंव 16 सितम्बर को बाल आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाना है।

इस कैम्प में 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन तथा आधार धारकों के मोबाईल नम्बर का अपडेशन का कार्य प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्र, खालासी पर किया जायेगा। प्रोग्रामर सुभाष चन्द्र ने बताया कि बाल आधार नांमाकंन हेतु 0 से 5 वर्ष के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तथा बच्चे के माता/पिता का आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हों, साथ ही स्वयं की उपस्थिति भी अनिवार्य है।


संयुक्त निदेशक श्री घनश्याम गोयल के निर्देशानुसार खालासी गांव के आंगनबाडी केन्द्र पर सी ई एल सी ऑपरेटर की दो दिवस की डयूटी लगाकर कैम्प लगाया जाना है। विकास अधिकारी मण्डावा नरेन्द्र सिंह पूनिया द्वारा इसके लिए गांव में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधीयों को निर्देश दिये।