पंचायतों में बच्चों के अधिकारों पर हो चर्चा हो–सी.ई.ओ : हनुमानगढ व संगरिया पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान अंतर्गत रथ को जिला परिषद परिसर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हनुमानगढ व संगरिया पंचायत समिति के ग्राम भ्रमण के लिए अभियान के बाल मि़त्रों और राजीव गांधी युवा मित्रों को रवाना किया गया।
शुभारम्भ अवसर पर श्री असीजा ने राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास योजनाओं में बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा की माकुल व्यवस्था पर साधारण सभा की बैठको में चर्चा किये जाने पर जोर दिया। ग्राम पंचायतों में बाल संरक्षण ईकाइ का गठन कर प्रत्येक पंचायत में दो बाल प्रतिनिधि सम्मिलित करने के भी सुझाव दिये। सम्पूर्ण टीकाकरण, जन्म पंजीकरण की अनिवार्यता सुनिश्चित किये जाने की जानकारी अभियान के माध्यम से गांव-ढाणी स्तर तक पहुंचेगी।
सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग श्री विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्रों को अभियान से जोडकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की मुहिम बताई। इस अवसर पर बी.एस.ओ श्री पवन कुमार निरीक्षक, विकास अधिकारी हनुमानगढ़ श्री यशपाल असीजा, संगरिया विकास अधिकारी श्री पवन कुमार सुथार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री जगसीर सिंह सुथार, सीडीपीओ श्रीमती सुनीता सी., समन्वयक श्री कैलाश सैनी, और राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थिति रहे।
अभियान समन्वयक श्री कैलाशचन्द्र सैनी ने बताया कि 14 नवम्बर को बाल पखवाडा के दौरान राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस अभियान को 33 जिलों में पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ रवाना किया। संभागवार रथ प्रत्येक जिले में 3 दिवस तक भ्रमण कार्य कर जन-जागरूकता के लिए कार्य कर रहे है। इसी कडी में यह अभियान हनुमानगढ व संगरिया पंचायत समिति में 3 दिन तक भ्रमण करेगा।
हनुमानगढ क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान हनुमानगढ पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के अन्दर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बाल मित्र पंचायतों को बाल हितैषी बनाने एवं पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में बच्चों के मुद्दो को शामिल कराने में आमजन के साथ बच्चों को विभिन्न नवाचारों से जागरूक करेगा। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सदस्यों, आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की।