आमजन को दी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले में गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को जिले की सभी 268 ग्राम पंचायतों पर चिरंजीवी ग्राम सभा और शहरों में चिरंजीवी वार्ड सभाएं आयोजित कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि जिले का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से किसी पर निर्भर न रहे। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कवर वाली जन कल्याणकारी योजना- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस लोक हितकारी योजना को और अधिक प्रभावी बनाने व अब तक वंचित रह गए जिले के प्रत्येक परिवार को जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को जिले भर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में चिरंजीवी ग्राम सभा तथा नगरीय क्षेत्रों के वार्ड में चिरंजीवी वार्ड सभा का आयोजन किया गया। इनमें नागरियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
ग्रामीणों और शहरवासियों ने सरकार द्वारा इस योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांधी जयंती पर की गई ग्राम सभाओं तथा वार्ड सभाओं की सराहना करते हुए इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे आमजन तक योजना की पहुंच अच्छी तरह सुनिश्चित हुई है। इसका लाभ आने वाले समय में जिलेवासियों को प्राप्त होगा।
सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के ट्रेंड कार्मिकों के द्वारा इस योजना की जानकारी दी गई। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग की गई। आमजन तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने की सही और संपूर्ण जानकारी पहुंचाने के उद्देश्यों में ये सभाएं सफल रही। इन सभाओं के माध्यम से यह प्रयास किया गया है कि जिले का प्रत्येक परिवार व नागरिक इस योजना से जुड़कर लाभान्वित होने की पात्रता प्राप्त कर सके। इसके साथ ही अब तक योजना में पंजीयन से वंचित प्रत्येक परिवार को पंजीयन के लिए प्रेरित करते हुए योजना में पंजीयन भी करवाया गया।
सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि इन सभाओं में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा योजना में देय लाभ, उपलब्ध पैकेज, योजना से सम्बद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी दी गई।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इन सभाओं में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है तथा 5 लाख का दुर्घटना कवर करने की जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को जल्द ही स्मार्ट फोन तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ देने की भी जानकारी दी गई।
इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषको, संविदा कर्मियों व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है। अन्य परिवार 850 रुपये प्रति वर्ष प्रति परिवार के प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं। साथ ही इस योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु 1633 पैकेज शामिल किए गए हैं।इन सभाओं में इस योजना को और अधिक विस्तार से समझाते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दुर्घटना में होने वाले मृत्यु, स्थाई अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।