औषधालय भवन निर्माण शिलान्यास 12 मई को : भामाशाह वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा ने औषधालय निर्माण हेतु किया है भूमि एवं भवन दान

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 – 23 में नवसृजित आयुर्वेद औषधालय बछरारा के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम 12 मई को प्रातः 8 बजे होगा।

भामाशाह वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता  सांवर राम शर्मा  द्वारा  ग्राम बछरारा में राजकीय आयुर्वेद औषधालय खोलने हेतु भूमि एवं भवन निर्माण करवाने का प्रस्ताव दिया गया था।  सरकार द्वारा बजट में औषधालय स्वीकृत होने पर लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा दान विलेख के माध्यम से भूमि आयुर्वेद विभाग के पक्ष में स्थानांतरित करवाई जा चुकी है। अब वचन पत्र के अनूरूप भूमि पर विभाग के नक्शे के अनुसार भवन निर्माण का निर्माण करवाया जाना है, जिसका शिलान्यास कार्यक्रम 12 मई को प्रातः 8 बजे ग्राम बछरारा में प्रस्तावित भूमि पर आयोजित होगा।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि मुख्य अतिथि होंगेc उपखण्ड अधिकारी रतनगढ विजेन्द्र सिंह चाहर अध्यक्षता करेंगे। संत शिरोमणि लादूनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर बछरारा, समाजसेवी इन्द्राज खीचड़,  आयुर्वेद विभाग बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेंद्र गौड़, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग चूरू अनिल मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। आयुर्वेद विभाग द्वारा इसी दिन स्थाई भवन निर्माण होने तक ग्राम बछरारा निवासी सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक इन्द्र चंद शर्मा द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाये भवन में औषधालय का शुभारंभ भी किया जायेगा। ब्लाक रतनगढ स्तर पर विभाग की ओर से  डॉ लीलाधर शर्मा, डॉ मनोज चौहान तैयारियों में लगे हैं। डॉ नारायण प्रसाद माटोलिया को औषधालय संचालन हेतु नियुक्त किया गया है।