विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने चार नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 18 मई 2022 को राजगढ़ में चार नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि राजगढ़ शहर में हिसार रोड पर मावा पनीर भंडार के तीन प्रतिष्ठान से दूध, क्रीम व घी के एक एक नमूने लिए गए। तीनों मावा पनीर भंडार को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया।
रीको इंडस्ट्रीज एरिया राजगढ़ में स्थित एक दाल मील से दाल का एक नमूना लिया गया है। मिल संचालक को अच्छी गुणवत्ता की दाल तैयार करने व पैकिंग बैग के ऊपर बैच नंबर व उत्पादन तिथि रखने के लिए पाबंद किया गया। चारों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।