विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। बालक-बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, आत्मविश्वास, स्वालम्बन, स्वरोजगार एवं खाली समय के सदुपयोग की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अभिरूचि केन्द्र का आयोजन गढ़ के पीछे स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त, स्काउट एवं केन्द्र संचालक महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि इस शिविर में सत्यनारायण स्वामी, मनीराम, अनिता बोहित, मीरा मांजू एवं नेहा जांगिड द्वारा नृत्य, सिलाई, विद्युत कार्य, पेंटिंग, रैग्जीन कार्य, साज सज्जा व मेहन्दी, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाईल रिपेयरिंग, डॉल मेकिंग, संगीत, नाटक, अभिनय, गायन, कूकिंग, मेक्रम वर्क, उद्योग कार्य, ज्वैलरी मेकिंग, कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन, सॉफ्ट टॉयज आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही शिविर में योगाभ्यास जीवनोपयोगी वार्ताएं, पर्यावरण साक्षरता, नशा मुक्ति, एड्स जन चेतना, वृद्ध व विकलांग कल्याण, रेलवे प्राथमिक सहायता, यातायात, बैंक, विधिक सहायता आदि की जानकारियां भी प्रदान की जा रही हैं।
महिपाल सिंह तंवर के अनुसार इन शिविरों के माध्यम से बालक/बालिकाओं का सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने बालक-बालिकाओं को इन शिविरों में प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया है।