अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को बीमारियों को रोकथाम के लिए जानकारी दी

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चूरू के तत्वावधान में मेरी गोल्ड वल्र्ड स्कूल में चल रहे अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

speedo

शिविर में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता के दिवस के बारे में जानकारी दी गई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि इस अवसर पर चार्ट प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बीमारियों को रोकथाम एवं स्वच्छता के विषय में बताया गया।

मीरा मांझू ने बताया कि जागरुकता हमें स्वास्थ्य विषयक परेशानियों से बचा सकती है। सत्यनारायण स्वामी ने प्रतियोगिता करवाई। अव्वल आने वाले संभागियों को इनाम दिया गया। स्काउटर मनीराम स्वामी ने स्वच्छता के संबंध में बताया। कार्यक्रम में मेरी गोल्ड वल्र्ड स्कूल चूरू के व्यवस्थापक अभिषेक चोटिया, डूंगरमल सैनी, स्काउटर ओम प्रकाश खींवसरिया, अनिता बोहित, ट्रेनर नेहा जांगिड़ आदि ने भाग लिया।