सभी निजी व सरकारी कार्यालयों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दिलाई जायेगी शपथ, ग्राम पंचायतों, मनरेगा कार्य स्थल, शहरी क्षेत्र में नगर निकायों व एनजीओ भी जुड़ेंगे
विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रदेश में चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 31 मई 2022 मंगलवार, तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने सोमवार को चूरू के डीआईसी सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले में तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिये 31 मई 2022 को सुबह 11 बजे सभी सरकारी विभागों के अलावा सार्वजनिक स्थान रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड, स्कूल, कॉलेज व ग्राम पंचाचत व मनरेगा कार्य स्थलों पर भी तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई जायेगी। शपथ के लिये आमजन आनलाइन भी सीधे जुड़ सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिन की कार्य योजना के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायतों व सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र बनाये का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 30 अप्रैल को मेगा चालान अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू खाने वालों के खिलाफ 24 हजार से अधिक चालान काटे गये। उन्होंने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में आमजन को जागरूक करने के लिये आशा सहयोगिनी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नारा लेखन कर जागरूक किया गया। जिले में 600 से अधिक स्थानों पर ग्राम पंचायतों में नारा लेखन से तम्बाकू से बचाव का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें जिला स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। चूरू जिले की सातवीं कक्षा की छात्रा प्रतिक्षा कंवर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।