विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। निर्धन, जरूरतमंद और झुग्गी झोम्पड़ी के बच्चों की शिक्षा और उनके कल्याण के लिए काम कर रहे आपणी पाठशाला के संचालक चूरू के धर्मवीर जाखड़ को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली के द इम्पीरियल होटल में आयोजित समारोह में केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव पुरस्कार प्रमाण पत्र, 25 हजार रुपये का चैक और मोमेंटो प्रदान किया। इस मौके पर आपणी पाठशाला की गतिविधियों की सराहना करते हुये खान ने कहा कि जब वे जयपुर आएंगे, तब चूरू भी आकर पाठशाला देखेंगे। राज्यपाल खान ने इस कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। जाखड़ ने पुरस्कार राशि में से 5000 रुपये लाडनूं नागौर के अप्लास्टिक एनिमियां से संघर्ष कर रहे 6 साल के बेटे हरिश्चंद्र वाल्मीकि के बोनमेरो ट्रांसप्लांट ओपरेशन में कर्तव्य स्वरूप भेंट किये हैं। इसी प्रकार 2100 रुपये सीकर में झुग्गी झोम्पड़ी के बच्चों के लिए काम कर रहे शैतान सिंह कविया को प्रदान किये। कविया अपनी समस्त पेंशन इन बच्चों के लिए खर्च कर रहे हैं। पुरस्कार की शेष राशि पाठशाला विकास के लिए मुस्कान संस्थान को प्रदान की है।
इस अवसर अजय गोयल, ओमप्रकाश मेघवाल, कैलाश पारीक, किशन मील, मुकेश मील आदि भी मौजूद रहे।