विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से जिला मुख्यालय पर हुए आयोजन

पर्यावरण को बचाकर ही बना सकेंगे दुनिया को खूबसूरत

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में पौधरोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण पर मंथन किया गया।
इसी सिलसिले में जिला मुख्यालय पर वन विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के सहयोग इस बार के विश्व पर्यावरण दिवस की इस बार की थीम ‘ओनली वन अर्थ’ पर रन फाॅन एनवाॅयरनमेंट का आयोजन किया गया। इंद्रमणि पार्क से उप वन संरक्षक सविता दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रन फाॅर एनवाॅयरनमेंट को रवाना किया। इस दौरान सहायक वन सरंक्षक राकेश दुलार, सहायक वन संरक्षक दिलीप सिंह राठौड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जीपीएफ के संयुक्त निदेशक भागीरथ सहारण, डाॅ संजय तंवर, एडवोकेट हकीम खान आदि मौजूद थे। इंद्रमणि पार्क से रवाना हुई यह दौड़ मुख्य स्थानों से होते हुए नेचर पार्क में आकर संपन्न हुई।

नेचर पार्क में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल के आतिथ्य में आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करके ही एक बेहतर और खूबसूरत दुनिया की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए और रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे प्रयास करने चाहिए कि पर्यावरण नहीं बिगड़े।

एसपी दिगंत आनन्द ने कहा कि प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायु मंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। वनों की अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है। वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि हम सभी को जीवन में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के प्रयास करने चाहिए।

उपवन संरक्षक सविता दहिया ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि वन प्रबंधन, ग्रीन हाउस गैस को नियंत्राण करना, पन बिजली संयंत्र का उपयोग या सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल करने से ही हमारा वातावरण शुद्ध किया जा सकता है। वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद किया जाए और सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाया जाए।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल, सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा, सहायक वन सरंक्षक राकेश दुलार, सहायक वन सरंक्षक दिलीप सिंह राठौड़, डाॅ. के.सी. सोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने पर्यावरण प्रेमी बाबुलाल तुनगरिया द्वारा प्रकाशित ‘आओ मिलकर पेड़ लगाएं’ अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। मंचस्थ अतिथियों ने नेचर पार्क में पौधरोपण करवाया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए शपथ दिलवाई। संचालन मुकुल भाटी ने किया। इस दौरान पर्यावरण विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और विजेताओं को हाथोंहाथ पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान डाॅ सुधांशु, डाॅ हेमंत मंगल, स्काउटर ओमप्रकाश, डाॅ संजय तंवर, एडवोकेट हकीम खान, रचना कोठारी, एसीएफ राकेश दुलार एवं दिलीप सिंह राठौड़, रेंजर अनूप शर्मा, गजेंद्र सिंह, शांति प्रकाश, मुकेश, कृष्णा साहू, श्रवण सैनी सहित अधिकारी, विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट आदि मौजूद रहे।

अतिथियों ने रन फाॅर एनवाॅयरनमेंट में विजेता रहे गीता, पूजा जाखड़, सरिता, टीना व पूजा गोदारा तथा नवल, हर्ष, संजय कस्वां, राजेश, महिपाल को सम्मानित किया तथा बेहतर विभागीय गतिविधियों के लिए बालूराम, बाबू खान, राजेंद्र शर्मा, सुशीला, विक्रम राठौड़, रामकुमार सैनी, बाबूलाल गुर्जर, याकूब खान, समुद्र सिंह और गिरधारी सैनी को सम्मानित किया गया।