निर्वाचन विभाग की ओर से बूथों पर हुआ पर्यावरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। विश्व पर्यावरण दिवस पर निर्वाचन विभाग की ओर से जिले में मतदान केंद्रों पर पौधरोपण किया गया।
speedo
इस सिलसिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाऊस में पौधरोपण किया। इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र राठौड़, अक्षय भाटी, सीताराम आदि ने भी पौधरोपण किया। एडीएम गौतम ने इस मौके पर कहा कि विकास और प्रगति की अंधी दौड़ में हमने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। जरूरत इस बात की है कि प्रकृति का हम संरक्षण करें और यह देखें कि कैसे हम पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने आगामी मानसून के सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है।

एसडीएम सत्यनारायण सुथार के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र परिसर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र राठौड़, सूचना सहायक महेंद्र कुमार, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि ने पौधरोपण किया।