मुख्यमंत्री ने किए सालासर बालाजी के दर्शन, पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार दोपहर सालासर पहुंचकर बालाजी मंदिर में धोक लगाई। मंदिर के पुजारी हेमन्त ने विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। मंदिर में हनुमान सेवा समिति और पुजारी परिवार की ओर से बालाजी की प्रतिमा भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री करीब पंद्रह मिनट मंदिर परिसर में रूके और हनुमान सेवा समिति प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, भंवर लाल पुजारी आदि ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर उद्योग व वाणिज्य एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, विधायक मनोज मेघवाल, नरेंद्र बुड़ानिया, डॉ कृष्णा पूनिया एवं संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के सालासर पहुंचने पर हेलीपेड पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानूखान बुधवाली, राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा, विधायक मनोज मेघवाल, नरेंद्र बुड़ानिया, डॉ कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ सभापति नीलोफर गौरी, पूर्व प्रधान गणेश ढाका, सविता राठी, राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, विद्याधर बेनीवाल, डॉ चयनिका उनियाल, तारानगर चैयरमैन प्रियंका बानो, सुरजाराम ढाका आदि ने सूत की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जिले के विकास व समस्याओं को लेकर पत्र दिए व चर्चा की। इस दौरान डॉ चयनिका उनियाल, डॉ राजेंद्र मूंड, मांगीलाल पुजारी, रविशंकर पुजारी, नितिन पुजारी, बबलू पुजारी, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, रामनिवास सहारण, नारायण बालाण आदि भी मौजूद रहे।