विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। खुले पड़े बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए खुले बोरवेल की सूचना के लिए राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की ओर से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन स्थापित की गई है। हेल्पलाइन के दूरभाष नंबर 0141 2759903 तथा मोबाइल नंबर 8764873114 (वॉटसएप) हैं।
एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी की ओर से आमजन के लिए जारी अपील में कहा गया है कि यदि उनके क्षेत्र में या उनके आसपास किसी भी स्थल पर कोई खुला या परित्यक्त बोरवेल अथवा ट्यूबवैल दिखाई दे तो तुंरत इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना भेजें तथा मौके के छायाचित्र मय स्थान के विवरण के भेजें। एसडीआरएफ की ओर से इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर ऎसे ट्यूबवैल को बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बोरवेल से संबंधित हादसा होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में अनावश्यक मानवीय श्रम, वित्त एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। इसलिए जरूरी है कि लोग जागरुक रहें और बचाव के उपाय करें ताकि इस प्रकार की दुर्घटना घटित ही नहीं हो।