विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की मशाल यात्रा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है।
जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने बताया कि पूर्व में मशाल यात्रा सोमवार को शाम 6 बजे जिला स्टेडियम, चूरू में पहुंचनी प्रस्तावित थी। इस कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से बदलाव हुआ है। अब मंगलवार सवेरे 8 बजे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं राज्य के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा को जिला स्टेडियम से रवाना करेंगे।