विनय एक्सप्रेस समाचार,चूरू। जिले में 3 जुलाई को प्रस्तावित पीटीईटी परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस संबंध में मीटिंग लेकर परीक्षा तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। पीटीईटी-2022 परीक्षा 3 जुलाई को प्रातः 11.30 से दोपहर 02.30 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए जिले में 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें दो तरह के चार वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स की परीक्षा शामिल है।
जिला समन्वयक लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि पीटीईटी के प्रश्न पत्र 30 जुलाई को चूरू पहुंच जायेंगे, जो कड़ी सुरक्षा में ट्रेजरी में रखे जाएंगे। परीक्षा के दिन सुबह 7.30 बजे पेपर कॉर्डिनेटर और पुलिस सुरक्षा दस्ते की मौजूदगी में प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे। हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी भी होगी। पीटीईटी के दोनों कोर्स की परीक्षा में 14 हजार 633 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश आधे घण्टे पूर्व प्रारम्भ होगा, यथोचित कारणों से सन्तुष्ट होने पर ही किसी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के अधिकतम 20 मिनट बाद तक बैठने की अनुमति दी जा सकेगी। हर परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र तथा फोटोयुक्त कोई एक मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पासपोर्ट आदि) रखने होंगे।
उन्होंने बताया कि कॉविड-19 हेतु राज्य/केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षक की होगी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र पर्यवेक्षक के अतिरिक्त किसी भी कार्मिक को मोबाइल की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले केवल काले बॉलपेन द्वारा ही गहरे काले करने होंगे। अतः अपने साथ काला बॉल प्वॉइन्ट पेन ही लेकर आयें। मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आएं। जूतों की बजाय सामान्य चप्पल पहनकर आएं। महिला-छात्राएं सिंपल सलवार-कुर्ता, साड़ी ही पहन कर आएं। गहने, मंगलसूत्र या अन्य चीजें पहनकर नहीं आएं। हर केन्द्र पर दो सिपाही और एक स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेगा। किसी भी तरह की नकल रोकने के लिए त्रिस्तरीय उड़नदस्ता तैनात रहेगा। इसमें जिला प्रशासन की विजिलेंस टीम, एक बाहरी उड़नदस्ता, एक परीक्षा केन्द्र की आन्तरिक उड़नदस्ता टीम लगातार निगरानी रखेंगी।
2 वर्षीय कोर्स के लिए 35 परीक्षा केंद्र, 11546 परीक्षार्थी
पीटीईटी-2022 परीक्षा के जिला समन्वयक प्रो. दिलीप सिंह पूनियां, प्राचार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू ने बताया कि दो वर्षीय कोर्स वाले अभ्यर्थियों के लिए 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 11546 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 35 में से 10 परीक्षा केन्द्र चूरू शहर में है, इनके अलावा सरदारशहर में 14 और रतनगढ़ में 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
4 वर्षीय कोर्स के लिए 11 परीक्षा केंद्र, 3087 परीक्षार्थी
पीटीईटी-2022 परीक्षा के जिला समन्वयक प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने बताया कि चार वर्षीय कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए 11 परीक्षा केन्द्र शहर में ही बनाए गए हैं। इस कोर्स के लिए 3087 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 46 में से 28 परीक्षा केन्द्र निजी शिक्षण संस्थानों में होने पर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है, जो प्राचार्य सीनियर स्कूल के समकक्ष है। इसके लिए जिला पर्यवेक्षक जिला परिषद् के सीईओ रामनिवास जाट हाेंगे।