मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना पर फोकस कर विद्यालयों में संसाधनों का विकास करें : सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नई पहल कर वीसी के जरिये जिले के सभी पीईईओ से किया संवाद, जिला निष्पादन समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,चुरु। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक नई पहल करते हुए मंगलवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक में वीसी के जरिये जिले के सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से संवाद किया और विद्यालयों के विकास पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के लोग शैक्षणिक विकास के प्रति रुचि रखते हैं, इसलिए अधिकारी मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना पर विशेष फोकस कर विद्यालयों में संसाधन विकास की दिशा में काम करें।

जिला कलक्टर ने जिले में इस योजना में विशेष काम कर रहे तोलियासर, सात्यूं आदि विद्यालयों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना में प्राप्त होने वाले प्रस्तावों में विलंब नहीं करें और तत्काल राशि स्वीकृत कर कार्य पूर्ण करवाएं ताकि भामाशाह द्वारा दी गयी राशि का शीघ्र उपयोग हो और दूसरे लोगों को भी योजना में पैसे देने की प्रेरणा मिले। जिला कलक्टर ने कहा कि स्कूलों में कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास रूम, फर्नीचर, प्रयोगशाला के साथ-साथ सीसीटीवी और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने के लिए काम करें। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में खेल मैदान निर्माण के लिये ग्राम पंचायतों से सम्पर्क करें और महानरेगा में खेल मैदान का विकास करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले के 230 विद्यालयों में शीघ्र ही हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे शिक्षण कार्य और डिजिटल लिटरेसी में गुणवत्ता आ सकेगी।

जिला कलक्टर ने इस दौरान विद्यार्थियों के आधार कार्ड लिंकेज करने, 8वीं से ऊपर के विद्यार्थियों को आवश्यक तौर पर कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान प्रदान करने, एसडीएमसी और एसएमसी रजिस्ट्रेशन करने, विद्यालय परिसर से संचरित हाई टेंशन लाइन शिफ्ट करवाने, सेनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर और इंसीनरेटर की उपलब्धता, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालय, जिला रैंकिंग, शाला सम्बलन, सिविल निर्माण कार्य, विद्यालय प्रोफाइल निर्माण, उजियारी ग्राम पंचायत, शाला सिद्धि आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन आदि पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।

इस दौरान एसीईओ धीरज कुमार सिंह आईएएस, डीईओ निसार अहमद खान, साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, राकेश भाम्भू, सहायक निदेशक नरेश बिशु, गोविंद सिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार, आरिफ खान, एडीईओ योगेश्वर शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।