वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाएं युवा

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, तारानगर (चूरू) में बुधवार को उपखण्ड प्रशासन, अंहिसा प्रकोष्ठ, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की याद में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने अपने उद्बोधन में भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुये वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता किशोर निर्वाण ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को शहीदों की शहादत से अवगत करवाया। संचालन कर रहे गांधी दर्शन समिति के एल.डी. जोशी ने विद्यार्थियों को शहीदों की जीवनी पढने हेतु प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य एस.डी. मीणा, डॉ. सत्यवती, हंसराज परिहार, डॉ. वी. एस. माठ, सरिता, राजेन्द्र प्रसाद कस्वां, शिक्षा विभाग से गोपीराम सहारण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।