मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में जिले के 39 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का चयन

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के 39 युवाओं को मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ दिए जाने के लिए चयन किया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गफ्फार अली खान ने बताया कि सिविल सेवा,राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार ने निः शुल्क कोचिंग का प्रावधान किया है। इसके तहत जिन विद्यार्थियों ने इस योजना के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था, उसमें से जिले के 39 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिनकी कोचिंग का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी उदयपुर, जयपुर, जोधपुर ,सीकर ,कोटा  तथा राज्य के अन्य स्थानों पर स्थित कोचिंग संस्थानों में रहकर कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। इस योजना के तहत विद्यार्थी आईएएस, आरएएस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट, विभिन्न शिक्षक भर्तियों सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी में योजना का लाभ ले सकते हैं।