विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला प्रशासन , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र की ओर से गुरुवार को आयोजित नशामुक्त भारत अभियान मैराथन में नशामुक्ति संदेश को लेकर युवाओं ने अपना जोश दिखाया।
जिला कलक्ट्रेट से एडीएम लोकेश कुमार गौतम, एसीईओ डॉ धीरज सिंह, एसडीएम राहुल सैनी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ दुलाराम सहारण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, रियाजत खान, मंगल राम जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
मैराथन कलक्ट्रेट से रवाना होकर जिला खेल स्टेडियम में जाकर संपन्न हुई, जहां युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली सामाजिक हानियों के बारे में बताया गया। एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि नशा नाश का द्वार है और यह अच्छे से अच्छे व्यक्ति के जीवन को खराब कर देता है। इतिहास में अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तियों का क्षय केवल नशे की आदत के कारण हुआ है। युवाओं को खेलकूद, योग आदि के जरिए व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान मैराथन में अव्वल रहे दस युवाओं को पुरस्कार स्वरूप योगा फिटनेस मेट, बैडमिंटन किट, फुटबॉल आदि खेल सामग्री व प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किए गए। मैराथन में भाग लेने वाले अन्य 300 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विद्यार्थी सौरभ चौहान के द्वारा जिले में अनुसूचित जाति वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय शिक्षा अंबेडकर पुरस्कार के रूप में इक्यावन हजार रुपए तथा मोंमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार शिक्षा, समाज सेवा, सामाजिक न्याय आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुनील मेघवाल, संतोष भामी, डॉ. शमशाद अली, विमला और सद्दाम हुसैन को प्रदान किए गए। मैराथन में राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास, राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाले सभी भागीदारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा टी-शर्ट, अल्पाहार दिया गया एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल और सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए।
इस दौरान खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे, लोहिया कॉलेज के एनएसएस प्रभारी विनीत ढाका, लालचंद चाहर, युवा समन्वयक मंगल राम जाखड़, उम्मेद सिंह गोठवाल, स्काउट मास्टर ओमप्रकाश मेघवाल, नेमीचंद जांगिड़, घनश्याम सिंह राठौड़ आदि भी मौजूद रहे।
सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि मैराथन में दलीप प्रथम, महिपाल द्वितीय, सुनील तेतरवाल तृतीय रहे। इसके अलावा प्रथम दस में अमित, भवानी सिंह, अंकित मेघवाल, मुकेश, शीशराम, ज्योति र्गुजर, आशा, प्रीतम व अक्षय विजेता रहे।