विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी चूरू में 20 अप्रैल से शुरू हो रहे 30 दिवसीय स्वरोजगार प्रेरक कारपेंट्री, फर्नीचर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ग्रामीण क्षेत्रा के बेरोजगार युवकों से आवेदन मांगे गए हैं।
आरसेटी के प्रबंध निदेशक रामदयाल विश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जायगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, ड्रेस, स्टेशनरी आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षक के रूप में डोमेन स्थिल ट्रेनर (डी.एस.टी) खेताराम उपलब्ध रहेंगे। प्रशिक्षण में हार्ड स्किल के साथ साॅफ्ट स्किल के भी सत्र लिए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र भी दिया जायगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात दो वर्ष तक संस्थान के द्वारा अनुवर्तन किया जाता है व योग्य उम्मीदवारों के लिए सब्सिडी वाले ऋण आवेदन जैसे मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना ऋण के आवेदन भरवाकर बैंक की शाखाओं में भेजे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अप्रैल तक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान कार्यालय में आकर या कार्यालय के ई-मेल bsvs.churu@bankofbaroda.co.in या churubsvs@gmail.com
पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। कार्यालय का पता सेक्टर 01, केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड के नजदीक, कन्या छात्रावास के पास सैनिक बस्ती, चूरू है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के मोबाईल नं. 9680716116, 9460548903, 7014333385 पर सम्पर्क कर सकते हैं।