जिले के 5 विकास अधिकारी व 24 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस

Vinay Express

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गाॅधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में श्रम दर कम आने पर 5 विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यों के विश्लेषण उपरान्त जिले की 5 पंचायत समितियों की 52 ग्राम पंचायतांे में श्रम दर कम आने पर दिया गया है। दर कम आने से श्रमिकों को पूर्ण भुगतान नहीं मिल पा रहा है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे जिले के नोखा, श्रीडूंगरगढ़, पाॅचू, लूनकरनसर व बीकानेर के विकास अधिकारियों को कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी  कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पालसिंह ने बताया कि जिले में कार्यरत   52 ग्राम पंचायतांे के 24 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के कार्यो के निरीक्षण के प्रति लापरवाही व श्रमिकों को पूर्ण भुगतान नहीं करवाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिय गये है। वर्तमान में जिले में 4312 कार्यो पर 191319 श्रमिक नियोजित है। जिनके लिए छाया-पानी, टैन्ट, मेडीसिन व सोशल डिस्टैसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है तथा विभिन्न तकनीकी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर कार्यो के माॅनिटरिंग के दिशा निर्देश दिये गये है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com