विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। वरिष्ठ फोटोग्राफर बसंत व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का सिलसिला जारी है। फोटोग्राफरों के संगठनों ने बीकानेर सहित आसपास की तहसीलों में भी श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बीकानेर के फोटोग्राफरों ने बसंत व्यास के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान गौतम मांडल की ओर से बनाई गई पोटे्रट परिजनों को भेंट की। इस दौरान गौतम मांडल, अशोक अग्रवाल, बी. जी.बिस्सा,प्रीतम सुथार, मनीष पारीक, अजीज भुट्टा, विजय कुमार मूंधड़ा, नौशाद अली, प्रदीप चौहान, दिनेश गुप्ता,महेश जी,चोरूलाल जी सुथार,,सहित फोटोग्राफरों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
तहसीलों में किया स्मरण
वरिष्ठ फोटोग्राफर बसंत व्यास के निधन से जिले के फोटोग्राफर जगत में शोक की लहर है। अलग-अलग तहसीलों के फोटोग्राफरों ने व्यास के निधन को फोटोग्राफी जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
लूणकरणसर के फोटोग्राफर्स ने दो मिनट का मौन रखकर बसंत व्यास का स्मरण किया। गंगाशहर राम फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो व फोटोग्राफरों दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना जताई। श्री कोलायत के फोटोग्राफर्स संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा समुन अर्पित किए। देशनोक में फोटोग्राफरों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की।
लूणकरनसर तहसील के कालू गांव के फोटोग्राफरों ने दिवंगत फोटोग्राफर को श्रद्धांजलि दी। बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन की नोखा इकाई की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें श्याम, प्रहलाद, सुनील, हनुमान, प्रकाश, विष्णु, संजय, हनुमान, नीरज, भंवरलाल, उत्तम, अशोक आदि मौजूद रहे।
E.mail. vinayexpressindia@gmail.com