लंबित आवेदनों का निस्तारण करें : काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स संस्था स्तर पर वेरिफाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2022 कर दी गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अल्पसंख्यक समुदाय ( जैन, बौद्ध, ईसाई, सिख, मुस्लिम, पारसी) के कक्षा 11 व 11 से उच्चतम कक्षाओं में अध्ययनरत व मेरिट कम मीन्स के लिए व्यवसायिक कोर्स अर्थात आईटीआई, बीएससी नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, एमबीबीएस में अध्ययनरत छात्र – छात्रा द्वारा 30 नवम्बर तक आवेदन किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान कायमखानी ने बताया कि पीएमएस के फ्रेश आवेदन 320, नवीनीकृत आवेदन 13 इसी प्रकार एमसीएम में 18 फ्रेश आवेदन एवं 2 नवीनीकृत आवेदन आज दिनांक तक संस्था स्तर से सत्यापित नहीं हो पाए हैं और आवेदन सत्यापित नहीं होने के कारण योग्य विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रहने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं अपने स्तर पर लंबित आवेदनों का निस्तारण 31 दिसम्बर तक करवाना सुनिश्चित करे ताकि योग्य विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदनों को अंतिम तिथि 21 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।