विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत खाद्य सुरक्षा प्राप्त पात्र परिवारों को उक्त फूड पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। अत्रपूर्णा फूड पैकेट में 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 1 लीटर खाद्य तेल निशुल्क दिया जा रहा है। जिले में 15 अगस्त 2023 से इस योजना का शुभारम्भ किया गया है।
जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने बताया कि भरतपुर एवं नवसृजित जिले डीग को मिलाकर एनएफएसए के 3 लाख 50 हजार पात्र परिवार है। इनमें से मँहगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लगभग 3,47,359 परिवारों का 02 सितम्बर 2023 तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। भरतपुर एवं नवसृजित जिले डीग को मिलाकर अब तक लगभग 2 लाख 36 हजार किट का वितरण किया जा चुका है।
जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पंजीकृत ऐसे लाभार्थीं जिन्होंने महगाई राहत कैम्प में अपना पंजीयन करा लिया गया है, उन्हें 15 अगस्त से निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी परिवारों की संख्या 350003 है जिनमें से शेष बचे हुये 2,676 लाभार्थी परिवारों का मँहगाई राहत कैम्प के तहत पंजीयन कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है तथा सभी उचित मूल्य दुकानदारों को प्रशिक्षण देकर योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित कर दिया गया है जिसके आधार पर उचित मूल्य दुकानदारों के द्वारा वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपूर्तिकर्ता द्वारा 02 सितम्बर 2023 को जिले को माह अगस्त 2023 के लिये आवटिंत 3,29,013 अन्नूपर्णा फूड पैकेट्स की आपूर्ति संवेदक कोनफैड द्वारा की गई है। भरतपुर जिले की 581 उचित मूल्य की दुकानों पर 1,86,284 पैकेट्स एवं डीग जिले की 429 उचित मूल्य दुकानों पर 1,42,729 पैकेट्स पहुँचा दिये हैं। उन्होंने बताया कि कोनफैड द्वारा आपूर्ति किये गये पैकेटों में से 80 प्रतिशत पैकेटों का वितरण लाभार्थीयों को हो चुका है। उचित मूल्य की दुकानो पर फूड पैकेटों का वितरण जारी है। उन्होंने बताया कि फूड पैकेट मिलने से जिले के लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ देखे जा सकते हैं।