मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने कहा, मरीजों को मिलेगी राहत, इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अन्यत्र
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (कम्यूनिकेशन) लोकेश शर्मा ने हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वैस्कुलर सेंटर में ओपन हार्ट सर्जरी फिर से शुरू करने को हृदय के मरीजों के लिए उपयोगी बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन के पश्चात उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है।
विशेषाधिकारी शर्मा ने कहा कि बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वेस्कुलर सेंटर में ओपन हार्ट सर्जरी फिर से प्रारंभ हो गई है। कार्डियक सर्जरी शुरू होने से स्थानीय निवासियों और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इलाज के लिए जयपुर या कहीं और दूर नहीं जाना पड़ेगा। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह जानकर भी खुशी हुई कि सर्जरी शुरू होने के बाद दो मरीजों की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क बाईपास सर्जरी भी हो गई है। उन्होंने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है एवं डॉक्टर्स की टीम को भी बधाई दी है।