सीएम गहलोत ने पवित्र रमज़ान माह की मुबारकबाद दी

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री की अपील लॉकडाउन में नमाज़ें एवं तरावीह घर पर अदा करें

RAMDAN MONTH

विनयएक्सप्रेस समाचार,जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने पवित्र रमज़ान माह की शुरूआत पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।
 गहलोत ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि पूरी दुनिया में अभी कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऎसे में मेरी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान रोज़ा इफ्तार घर पर रहकर करें और साथ ही नमाजें़, तरावीह घर पर ही अदा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने एवं भीड़ इकट्ठी करने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें ताकि कोरोना का कम्यूनिटी संक्रमण रोकने में अभी तक मिली कामयाबी को प्रदेश में बरकरार रखा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई-बहन नमाज़ एवं कुरआन की तिलावत के बाद अल्लाह से दुआ करें कि पूरी दुनिया मेंं फैली कोविड-19 महामारी खत्म हो और जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें शिफा मिले।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com