विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शुक्रवार को ड़ेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य दलों को रवाना किया। सीएमएचओ डॉ डांगी बताया कि ड़ेंगू संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए झुंझुनूं शहर के 60 वार्डो के लिए 60 टीम का गठन कर रवाना किया। जो वार्डो के सभी घरों में जाकर ड़ेंगू पैदा होने वाले सोर्स को खत्म करवाएंगे।
घरों के आसपास पानी एकत्रित होने पर उसमे एमएलओ डालने का कार्य किया जायेगा साथ ही सर्दी बुखार के मरीजो की जानकारी जुटाई जायेगी। दो दिन के इस सघन अभियान के जरिये ड़ेंगू मुक्त झुंझुनूं बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ सहित चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।