खाजूवाला के दौरे पर रहे सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार : निशुल्क दवा योजना का दिया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार सोमवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने खंड मासिक बैठक में मासिक प्रगति समीक्षा की। उनके साथ मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के जिला प्रभारी डॉ. नवल किशोर गुप्ता,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मीणा मौजूद रहे। राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार कर वंचित परिवार को जोड़ने को कहा गया। आयुष्मान भारत चिरंजीवी हेल्थ कार्ड अधिक से अधिक बनाने तथा कम प्रगति वाले को अधिक मेहनत कर कार्य करने को कहा गया। मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं द्वितीय क़िस्त का समय पर भुगतान करवाने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना में अधिक से अधिक  आमजनों को सुविधाएं दिलाने, एएनसी रेजिस्ट्रेशन शत् प्रतिशत करवाने आदि कार्यों के लिए निर्देश दिए।

डॉ नवल गुप्ता ने ई औषधि के बारे में विस्तृत चर्चा की । सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर निर्धारित मापदंड के अनुसार दवा उपलब्ध हो। उसका लाभ आमजन को मिले। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकरी प्रभारी, फार्मससिस्ट ,स्टोर इंचार्ज , मशीन विद मैंन को दिया गया।


इस अवसर पर खाजूवाला अस्पताल प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, डॉ खंगार सिंह , डॉ शाहरुख ,डॉ लेखराम, डॉ निधि अरोड़ा, बीपीएम हेतराम बेनीवाल सहित सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर , पीएचएस एवं एएनएम उपस्थित रहे।

उप जिला अस्पताल पूगल का किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवांर एवं जिला औषधि भण्डार प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता द्वारा उप जिला अस्पताल पूगल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित मरीजों को परिजनों से फीडबैक लिया । अस्पताल की औसत ओपीडी 300 , आईपीडी 10-12  एवं मासिक संस्थागत  प्रसव  125-150 पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रसव कक्ष की व्यवस्था और साफ़ सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पूगल डॉ. लोंग सिंह सोढा उपस्थित रहे।