क्वालिटी कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण के दिये निर्देश, चिरंजीवी के बकाया रजिस्ट्रेशन करवाने के दिये निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बुधवार को हैल्थ वेलनेश सेंटर्स पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से वीसी के जरिये संवाद स्थापित कर कायाकल्प और क्वालिटी कार्यक्रम के बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन कर सभी एच डब्ल्यू सी को कायाकल्प और क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन दिलवाले के निर्देश दिए।
उन्होंने चिरंजीवी योजना में अब छुटे बिना रजिस्ट्रेशन वाले परिवारों को भी रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। वीसी को डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने सम्बोधित कर दोनों कार्यक्रम का ओरियंटेशन करवाया।
डॉग बाइट और रेबीज रोकथाम को लेकर पीएचसी डॉक्टर्स का प्रशिक्षण शुरू
डॉग बाइट और रेबीज रोकथाम के लिए जिले की पीएचसी पर कार्यरत डॉक्टरों का प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ।
बुधवार को झुंझुनूं और मलसीसर ब्लॉक की पीएचसी के डॉक्टरों को बीडीके अस्पताल के ट्रेनिंग प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रशिक्षण किया। 15 को खेतड़ी और बुहाना, 16 को चिड़ावा और सूरजगढ़, 17 को नवलगढ़ और उदयपुर वाटी ब्लॉक के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा।