सीएमएचओ ने तीन सोनोग्राफी सेंटरों का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सोमवार को सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने तीन सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। डॉ डांगी ने रोड़ न एक स्थित श्री डायग्नोस्टिक, मान नगर स्थित इंदु सिटी स्केन और गुढ़ा रोड़ स्थित स्पार हॉस्पिटल का निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना की स्थिति का जायजा लिया। सीएमएचओ ने बताया कि तीनों केंद्रों पर नियमानुसार कार्य किया जा रहा था। एक्ट की पालना की जा रही थी।