जिला कलक्टर ने किया राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी से संबंधित पोस्टर का विमोचन
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में रोहट (पाली) में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत व पड़ौसी राष्ट्रो से करीब 35 हजार स्काउट/गाइड भाग लेंगे। इन स्काउट/गाइड में शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति उतरदायी नागरिक के रुप में विकसित करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित गतिविधियों की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने स्काउट गाइड को जंबूरी के लिए ग्रुप व स्थानीय संघ स्तर पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्काउट गाइड के जंबूरी से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया।
सी ओ स्काउट एम असफाक पंवार ने बताया कि स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राजस्थान प्रदेश, अतिरिक्त मुख्य शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान जयपुर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी पाली के संबंध में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के परिप्रेक्ष्य में नागौर जिले से 381 सम्भागी भाग लेंगे, इनके साथ एक दल नेता, एक उप दल नेता तथा एक गतिविधि प्रभारी भी होंगे, जिनके निर्देशन में सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 4 से 10 जनवरी 2023 तक की जंबूरी मे राष्ट्रीय स्तर पर ग्रुप लेवल, ब्लॉक लेवल, जिला लेवल व राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने सभी प्रतियोगिताओं जिनमें पायनियरिंग प्रोजेक्ट, केम्प क्राफ्ट, प्राथमिक चिकित्सा, बेंड, फूड प्लाजा, केम्प फायर, लोकगीत एव लोक नृत्य, अनुमान लगाना, साहसिक गतिविधियां, फिजिकल डिस्प्ले, ले आउट, स्किल-ओ-रामा, झांकी प्रदर्शन आदि मे जिले की सम्पूर्ण तैयारी के बारे मे जानकारी दी। बैठक मे लीडर ट्रेनर स्काउट शैलेश पलोड ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा जंबूरी की प्रतियोगिताएं, उनमे तैयारी की जानकारी का डिस्प्ले के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पायनियरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में नागौर जिले का 80 फीट ऊंचाई का वाचिंग टावर आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह टावर बलियो व बांस द्वारा जंबूरी स्थल पर बच्चो द्वारा बनाया जायेगा।
’इनको सौंपी जिम्मेदारी’
जनवरी में आयोजित होने वाले जंबूरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर सीडीईओ, स्थानीय स्तर पर सीबीईओ व पंचायत स्तर पर पीईईओ को सहभागिता, तैयारी एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है।