सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बीकाजी की टेकरी पर दिया श्रमदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राव बीकाजी की टेकरी पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने महाविद्यालय की छात्राओं को बीकाजी की टेकरी के इतिहास से अवगत करवाते हुए बताया कि यहां पर निर्मित कक्षों की दीवारों पर आज भी पूर्व में विश्राम के लिए रुके व्यापारियों द्वारा अपने हिसाब लिखे हुए है तथा टेकरी में निर्मित ऐतिहासिक छतरियों एवं उन पर लगे शिलालेखों की जानकारी दी। इसी श्रृंखला में पुरातत्व विभाग के अधीक्षक महेंद्र कुमार जी ने टेकरी के इतिहास तथा इसके संरक्षण हेतु चल रहे एवं आगामी चलने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में अवगत करवाया। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामा पुरोहित ने स्वच्छता एवं ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण एवं साफ-सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाई जा रही है गांधी जी ने कहा था स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के कथन को आत्मसार करते हुए ये स्मारक हमारे बीकानेर की इतिहास के दर्पण है जिनकों संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। इस कार्यक्रम के दौरान सुष्मा व्यास, विशनाराम गोदारा, अजय कुमार सेवग आदि की भी सहभागिता रही।