विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। पंचायत समिति के ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा झुंझुनू एकेडमी समसपुर रोड स्थित खेल मैदान पर मार्च पास्ट की सलामी लेकर, झंडारोहण कर किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कलेक्टर को क्रिकेट बॉल फेंक कर खेल प्रारम्भ किये गए।
प्रथम दिवस तीन खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो के मैच संपन्न हुए। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर द्वारा की गई ।विशेष अतिथि के रुप में जवाहर चौधरी सीईओ ,जेपी गौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर, शैलेश खैरवा उपखंड अधिकारी, सुभाष ढाका जिला शिक्षा अधिकारी ,मनोज ढाका जिला शिक्षा अधिकारी ,राजेश ओला जिला खेल अधिकारी ,दिलीप मोदी डायरेक्टर जीवेम समूह, रामनिवास ACEO, करडाराम धींवा ,जीवेम समूह के आकाश मोदी,आशुतोष मोदी ,महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्योला,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़ ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय झाझड़िया, अशोक पूनिया ने भाग लिया।
अतिथियों का स्वागत राकेश जानू विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा समस्त उपस्थित खिलाड़ियों एवं टीमों को शुभकामनाएं देते हुए अपने पूर्ण दमखम के साथ प्रतिभा दिखाने तथा भविष्य में देश में जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।