विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। नामदेव रथ और साइकिल यात्रा का घांघू में हुआ जोरदार स्वागत, सात सौ साल पहले शांति और बंधुता का संदेश लेकर पंढरपुर से घुमान गए थे संत नामदेव, उसी संदेश के साथ निकल रही साइकिल यात्रा के स्वागत में नामदेव दर्जी समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने दिखाया उत्साह, शांति, समता और बंधुता का संदेश लेकर संत नामदेव की जन्मस्थली पंढरपुर (महाराष्ट्र) से घुमान (पंजाब) जा रही अनूठी साईकिल यात्रा मंगलवार सवेरे गांव घांघू पहुंची। यहां डीजे और जुलूस के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। नामदेव दर्जी समाज के साथ-साथ सर्व समाज की ओर से यात्रियों का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया। यात्रा के साथ आई संत नामदेव महाराज की झांकी और उनकी चरण पादुकाओं का दर्शन कर शीश नवाने को लेकर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह दिखाई दिया।
भागवत धर्म प्रचारक समिति, पालखी सोहळा पत्रकार संघ और नामदेव समाजोन्नति परिषद की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा की जानकारी देतेे हुए संघ के सूर्यकांत भिसे, विलास काटे, मनोज मांढरे ने बताया कि संत नामदेव आज से करीब सात सौ साल पहले अपनी जन्मस्थली पंढरपुर से शांति, समता और बंधुता का संदेश लेकर घुमान गए थे और वहां अपना अंतिम समय बिताया था। उसी संदेश को लेकर चल रही यात्रा में करीब 110 साईकिल यात्री हैं जो 3200 किमी से अधिक साईकिल चलाकर घुमान पहुंचेंगे। उन्होंने यात्रा के भव्य स्वागत के लिए घांघू के ग्रामीणों और नामदेव समाज बंधुओं की सराहना की।
इस दौरान नामदेव दर्जी समाज की ओर से मनोज वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, नेमीचंद बाटू, भंवरलाल बाटू, परमेश्वर लाल दर्जी, जगदीश प्रसाद दर्जी, डाॅ. सीएल वर्मा, नानूराम दर्जी, सुभाष दर्जी, राजू टेलर, हेमराज टेलर सूरत, विनोद बाटू, सुरेश गादा, सोहनलाल, महेश कुमार, सज्जन दर्जी, महेंद्र गादा, मनफूल दर्जी, सुगनचंद, राकेश, नथमल, कमलेश, बाबूलाल, श्यामसुंदर, संजय दर्जी, संदीप, प्रदीप, मुकेश बाटू, मनीष आदि ने यात्रियों का अभिनदंन किया।
ग्राम पंचायत की ओर से विमला देवी दर्जी सरपंच के नेतृत्व में उप सरपंच पूरणसिंह शेखावत, राजेश जांगिड़, वार्ड पंच मूलचंद बरवड़, बजरंग कपूरिया ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। सर्वसमाज की ओर से समाजसेवी महावीर सिंह नेहरा के नेतृत्व में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट यूनस खान, सफी मोहम्मद गांधी, हरफूल सिंह रेवाड़, आजम पहाड़ियान, केसरदेव प्रजापत, बन्ने खान, शौकत खान, सुखाराम सिहाग, बीरबल नोखवाल, शिशुपाल धाणक, तेजपाल बरवड़ आदि ने यात्रियों का सम्मान किया। यात्रियों को अभिनंदन पत्र भेंट किए गए, माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया तथा उनके लिए अल्पाहार आदि की व्यवस्था की गई।
इस दौरान मुरारीलाल दर्जी, ओमप्रकाश गादा, सांवरमल बाटू, सीताराम, नवरत्न, दिनेश बाटू, विशाल, नवीन, मनीष, गौरव, गोविंद, मातेश, राधेश्याम, दिनेश, नंदलाल राहड़, रूपेश सहित बड़ी संख्या में नामदेव दर्जी समाज तथा सर्व समाज से जुड़े ग्रामीण मौजूद रहे।