विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु “विजन दस्तावेज 2030” तैयार किया जाना है। विजन दस्तावेज 2030 में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं,स्वेच्छिक संगठनों, फेडरेशन एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाना है। “विजन दस्तावेज-2030” तैयार करने के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं गहन परामर्श कर सुझाव प्राप्त किये जाने है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री भरत जांगिड ने बताया कि इस लिए जिला परिवहन कार्यालय में हितधारकों के साथ 11 सितम्बर ,सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक संवाद कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्वयं सेवी / स्वेच्छिक संगठन, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन, ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन, निजी बस एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ,मोटर ड्राईविंग एसोसिएशन ,फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन, वाहन पॉल्यूशन चैक सेन्टर एसोसिएशन ,ग्रीन सेवा एवं अन्य विषय विशेषज्ञ, संगठन ,संस्था एवं आमजनों भाग लेंगे ।
श्री जांगिड ने कहा कि उक्त शिविर में सभी सम्बधित हितधारकों के साथ राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में गहन परामर्श कर उनके सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे तथा प्राप्त सुझावों का संकलन कर दस्तावेज तैयार किया जाएगा।