विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दोनों पार्टियां सेंधमारी में जुटी हैं। कांग्रेस और बीजेपी एक के बाद एक लिस्ट जारी कर रही हैं। इसमें टिकट कटने वाले नेताओं और उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। गुरुवार को बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा।
राजकुमार किराड़ू ने भाजपा का दामन थामा
30 सालों से कांग्रेस के लिए समर्पित रहे नेता राजकुमार किराड़ू ने भाजपा का दामन थाम लिया। राजकुमार अपने 200 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। उन्हें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। वह बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे।
वह राजस्थान सरकार में विप्र बोर्ड में सदस्य भी रहे। कांग्रेस की ओर से बीकानेर पश्चिम सीट से शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को टिकट दिया गया है। इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें तीसरी लिस्ट में टिकट मिल गया है। करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, खंडेला सीट से सुभाष मील और सादुलपुर में सुमित्रा पूनिया को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। कुछ दिन पूर्व ही सुमित्रा के ससुर नंद लाल पूनिया ने भाजपा जॉइन की थी।
बनवारी लाल सिंगला ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
दूसरी ओर तीसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा में बगावत हो गई। पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंगला ने अलवर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। बनवारी लाल ने कहा कि पार्टी ने मेरा टिकट काटा है। इसलिए अब निर्दलीय मैदान में रहूंगा। सिंगला अलवर और रामगढ़ विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। तीसरी लिस्ट में रामगढ़ से ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को मैदान में उतारा गया है।