राजस्थान मिशन 2030 : कार्मिक विभाग से जुड़े हितधारकों का परामर्श शुक्रवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत कार्मिक विभाग के हितधारकों का परामर्श कार्यक्रम शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दो चरणों में आयोजित होगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए इनके सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में शुक्रवार को दो चरणों में कार्मिक विभाग से जुड़े हितधारकों से चर्चा होगी। पहले चरण में दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट और शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग, राजस्व कार्मिक, शिक्षक, लेखा सेवा तथा निजी सहायक संवर्ग के कार्मिक, तहसीलदार सेवा के अधिकारी, उच्च शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र के कार्मिक मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरे चरण में राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में भर्ती हेतु आवेदन करने वाले युवा भागीदारी निभाएंगे। इसके लिए विभिन्न पुस्तकालयों एवं कॉलेजों, कोचिंग सेंटर तथा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों चरणों की बैठकों में हितधारकों द्वारा विकसित राजस्थान 2030 के तहत विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में सुझाव और प्रस्ताव दिए जाएंगे। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा कार्मिक और युवा कल्याण से जुड़े निर्णयों और कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी।