विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी। राजस्थान मिशन -2030 के संदर्भ में कृषि विभाग के हितधारकों के साथ गहन परामर्श कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर श्री संधू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवसृजित जिला फलोदी के कृषि संबंधी आधारभूत ढांचे को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए हितधारकों को अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए आह्वान किया।
राजस्थान मिशन -2030 के सघन संवाद कार्यशाला में 55 से ज्यादा हितधारकों ने भाग लिया। जिसमें कृषि, विपणन ,उद्यान विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण, कृषि आदान -विक्रेता, प्रगतिशील कृषक मुख्य रूप से शामिल हुए। हित धारकों ने कृषि के क्षेत्र में विभिन्न सुझाव दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा एवं नोडल अधिकारी श्री कानाराम यादव, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री बृज किशोर द्विवेदी, मंडी सचिव श्री रामकिशन बिश्रोई, कृषि अधिकारी श्री राजेश भवाल, सहायक कृषि अधिकारी रेखा टाक, डीलर एसोसिएशन के सदस्य, प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।