जोधपुर में हुई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक सम्मान, खेलकूद से कार्यस्थल पर बेहतर कार्य के लिए मिलती है अतिरिक्त ऊर्जा – आवासन आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने जोधपुर में 17 से 20 दिसंबर को हुई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक और मुख्य अभियंता द्वितीय श्री जी.एस. बाघेला को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया और बधाई दी।
आयुक्त ने मंगलवार को अपने कक्ष में समिति के संयोजक का सम्मान करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से ना केवल कार्यस्थल पर होने वाला तनाव कम किया जा सकता है बल्कि बेहतर कार्य के लिए अतिरिक्त ऊर्जा भी विकसित की जा सकती है। उन्होंने ऐसी प्रतियोगिताएं निरंतर करवाने पर भी जोर दिया।
श्री अरोड़ा ने कहा कि मंडल की योजनाओं के सफल संचालन में मंडल टीम का अहम योगदान है। ऐसे में खेलकूद प्रतियोगिताओं से जुड़े रहने से मंडल को निरंतर अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक कार्मिकों को शामिल होने का भी आवाह्न किया।
इस अवसर पर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद, महासचिव श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।