बेसिक कम्प्यूटर अनुदेषक अभ्यर्थियों के लिए परामर्ष षिविर बुधवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेषक भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित एवं जैसलमेर जिले को आवंटित 55 अभ्यर्थियों का पदस्थापन परामर्ष षिविर के माध्यम से किया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा ने बताया कि बेसिक कम्प्यूटर अनुदेषक के पदस्थापन के लिए परामर्ष षिविर बुधवार, 12 अप्रैल को पंचायत समिति जैसलमेर में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि परामर्ष षिविर के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं अभ्यर्थियों का पंजीकरण एवं संलग्न दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा एवं परामर्ष षिविर दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने चयनित कम्प्युटर अनुदेषकों को सूचित किया है कि वे परामर्ष षिविर में अपने मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।