आरोग्य मेले में उमडी भीड – चिकित्सकों की स्टॉलों पर रोगियों ने लिया चिकित्सा लाभ : औषधिय पादपों ने आमजन ने दिखाई रूचि

मेले में प्रतियोगिता में आमजन से पूछे स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न – विजेताओं को किया सम्मानित : सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आमजन ने भरपूर आनन्द

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2022 का आयोजन 24 से 27 नवम्बर तक एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में किया जा रहा है।
आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में लगाये राज्य स्तरीय आरोग्य मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों की भीड रहीं। आरोग्य मेला में योग, पंचकर्म, औषधिय पादपों के प्रति विशेष रूचि के साथ-साथ आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, मर्म एवं सौंदर्य प्रसाधन चिकित्सकों की स्टॉलों पर रोगियों ने चिकित्सा लाभ लिया। मेला के नोडल अधिकारी डॉ सुशील पाराशर ने बताया कि मेला में लगभग बीस हजार से अधिक लोगों का आना हुआ जिसमें से करीब 3200 से अधिक लोगों ने चिकित्सा का लाभ उठाया। आरोग्य मेला समन्वयक डॉ अशोक मित्तल ने बताया रोग प्रतिरोधक हेतु 662 लोगों को काढा पिलवाया गया। जोधपुर विश्वविद्यालय से आये चिकित्सकीय टीम द्वारा 522 बच्चों को स्वस्थ रहने, शरीर के विकास एवं बुद्धि विकास हेतु स्वर्णपासन ड्रोप पिलाई गई। मेडिसिन प्लांट में 1800 से अधिक औषधिय पादपों का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम संचालक डॉ कमल वशिष्ठ ने बताया कि आरोग्य मेले को लोकप्रिय एवं ज्ञानार्जन हेतु रखी गई क्विज प्रतियोगिता में 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया प्रतियोगिता प्रभारी डॉ इंदु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता कार्यक्रम में लोगों से स्वास्थ्य संबंधी एवं बुद्धिवर्धक प्रश्न पूछे गये जिन लोगों ने सही उत्तर दिया उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया प्रतियोगिता में सोनी एकेडमी, मोहन पब्लिक स्कूल, भगत सिंह सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बाबा सुग्रीव स्कूल, मारूति नंदन कॉलेज, खण्डेलवाल टीटी कॉलेज, आरडीगर्ल्स कॉलेज, सुरजीत सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बच्चों द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिविर में हीमोग्लोबिन की जॉच 500, ब्लड शुगर जॉच 700, ब्लड प्रेशर जॉच 138, बीएमडी जॉच 180, वजन जॉच 228 लोगों की गई। आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर की टीम प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा एवं डॉ कोमल शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा 171 लोगों ने सौंदर्य चिकित्सा का लाभ लिया।


राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना खण्डेलवाल ने बताया कि व्याख्यान सत्र में वृक्क रोगों में यूनानी चिकित्सा का महत्व एवं उपयोगिता पर डॉ शौकत अली एवं मर्म चिकित्सा विषय पर जयपुर से डॉ पीयूष त्रिवेदी द्वारा व्याख्यान दिया गया। आरोग्य मेला के मीडिया प्रभारी डॉ चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि मेले में औषधिय पौधों के प्रति आमजन का विशेष रूझान दिखाई दिया। राजस्थान स्टेट मेडिसिन प्लांट से आये डॉ जगवंत सिंह बेनीवाल ने बताया कि पादप मंडल द्वारा उपलब्ध कराये कालमेघ, अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय, सतावरी, अडूसा, सहजना, गुडमार, पत्थर चट्टा, हथजोड, मीठा नीम, सीताफल, मरबा, पारिजात, अर्जुन, विलपत्र, आंवला, वजदंती पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरू एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से सभी का मन मोहा एवं राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर एवं भरतपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत से योग पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मेला व्यवस्थाओं में डॉ लीलाधर, डॉ नरेन्द्र पाराशर, पूर्व उपनिदेशक डॉ सतीश पाराशर, सुशील शर्मा एवं पूर्व उपनिदेशक डॉ सतीश पालीवाल, डॉ गिरीश शर्मा, डॉ परमानंद द्वारा सहयोग किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेला में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, समाज सेवी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ-साथ अनेक गणमान्य शहरवासियों द्वारा अवलोकन किया गया वहीं विदेशी पर्यटकों ने भी मेले का आनन्द लिया।