दर्द को दूर करने में रामबाण है कपिंग थैरेपी- डॉ. अमित

 

 

 

खेलो में फिजियोथेरेपी की होती है अहम भूमिका

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रविवार को शिवबाड़ी मंदिर परिसर मे संचालित संवित धनुर्वेद संस्थान मे फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए कपिंग थैरेपी पर विशेष कार्यशाला डॉ अमित पुरोहित के आतिथ्य मे संपन्न हुई। आशीष आचार्य ने बताया कि कपिंग थेरेपी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जिसके द्वारा खिलाड़ी अपने फिटनेस को ओर बेहतर बना सकते है।

डॉ. अमित पुरोहित ने वैट कपिंग, ड्राई, बैम्बू एवं फायर कपिंग एवं स्पोर्ट्स कपिंग के बारे लाभ बताते हुवे कहा कि यह दर्द को दूर करने मे रामबाण है। देवेंद्र पुनिया ने बताया कि गठिया, स्लिप डिस्क,कमर एवं गर्दन दर्द मे हर्बल कपिंग द्वारा वैक्यूम बना कर दर्द से राहत पायी जा सकती है। कार्यक्रम में सुजल, अनुज, नारायण, गौरव, संदीप आदि खिलाड़ी मौजूद थे।